Science, asked by StephenHawking2239, 1 year ago

ऊर्जा के विभिन्न स्रोत क्या-क्या हैं? संक्षिप्त में बताइए।

Answers

Answered by yashasvisrivastava55
2

Answer:

mujhe nai pta................ .

Attachments:
Answered by dk6060805
0

Answer:

ऊर्जा के विभिन्न स्रोत

उपयोग के आधार पर ऊर्जा के स्रोत:

(1) पारंपरिक स्रोत

(2) ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत

उपलब्धता के आधार पर ऊर्जा के स्रोत के प्रकार:  

(1) नवीकरणीय स्रोत

(2) अनवीकरणीय स्रोत

Explanation:

किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते है।

उपयोग के आधार पर ऊर्जा के स्रोत:

(1) पारंपरिक स्रोत

ऊर्जा के वे स्रोत जो लम्बे समय से उपयोग में लाया जा रहा है | ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत कहलाते है |

ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत निम्नलिखित हैं |  

1. जीवाश्मी ईंधन

2. तापीय विद्युत संयंत्र

3. जल विद्युत संयंत्र

4. जैव-मात्रा (बायो-मास)

5. पवन ऊर्जा

(2) ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत

ऊर्जा के वे स्रोत जिनका उपयोग हाल के दिनों से वैकल्पिक स्रोत के रूप में किया जा रहा है ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत कहलाते हैं |

ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत निम्नलिखित हैं |  

1. सौर ऊर्जा

2. समुद्रो से प्राप्त ऊर्जा

(a) ज्वारीय ऊर्जा

(b) तरंग ऊर्जा

(c) महासागरीय तापीय ऊर्जा

3. भूतापीय ऊर्जा

4. नाभकीय ऊर्जा

उपलब्धता के आधार पर ऊर्जा के स्रोत के प्रकार:  

(1) नवीकरणीय स्रोत : ऊर्जा के वे स्रोत जो असीमित मात्रा में उपलब्ध है एवं जिनका उत्पादन और उपयोग सालों-साल किया जा सके ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत कहलाते हैं | जैसे – हवा, जल, बायो-मास, सौर ऊर्जा,महासागरीय ऊर्जा आदि |

(2) अनवीकरणीय स्रोत : ऊर्जा के वे स्रोत जो समाप्य हैं, जो सिमित मात्रा में उपलब्ध है एवं जिनका उपयोग लंबे समय तक नहीं किया जा सके ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत कहलाते है | जैसे – कोयला, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस आदि |

Similar questions