Physics, asked by rajkumarbaghe002, 2 months ago

ऊर्जा रुपांतरण से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by GuriSingh07
3

Answer:

उर्जा तरह-तरह के रूपों में पायी जाती है और भिन्न-भिन्न प्रकार की उर्जा का परस्पर परिवर्तन किया जा सकता है। किसी प्रकार की उर्जा कहीं उपयोगी है तो किसी प्रकार की कहीं और। उदाहरण के लिये कोयले में संचित रासायनिक उर्जा को जलाकर उससे उष्मीय उर्जा प्राप्त की जा सकती है। इस उष्मा से पानी को उबालकर वाष्प बनाकर उससे वाष्प टरबाइन चलाकर इसे यांत्रिक उर्जा में बदला जा सकता है। इस टरबाइन से कोई विद्युत जनित्र चलाकर इस यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदला जा सकता है। इस विद्युत उर्जा से प्रकाश बल्ब जलाकर प्रकाश उर्जा प्राप्त की जा सकती है।

PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND ALSO FOLLOW ME ☺️

Answered by Simrankaur1025
3

Explanation:

जब ऊर्जा किसी एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित होती है तो उसे 'उर्जा रूपान्तरण' कहते हैं।

Similar questions