Economy, asked by sheikhraees008, 4 months ago

ऊर्जा संकट के कारण एवं इसे दूर करने के सुझाव दीजिए?​

Answers

Answered by santosabaghela789
67

Answer:

भारत वर्ष भर में सूर्य की पर्याप्त मात्रा में रोशनी रहती है। इस रोशनी का विविध रूप में प्रयोग करना संभव है। घर ऐसे बनाए जाएं जिनसे पर्याप्त मात्रा में रोशनी रहे, इससे बिजली की जरूरत कम पड़ेगी। सोलर कुकर रियायती दर पर दिए जाएं तो लोग खाना पकाने में इसका उपयोग करेंगे।

Answered by Anonymous
27

Answer:

कृषि कार्यों में ऊर्जा की बचत

  • इन पम्प सेटों की कार्यक्षमता में छोटे-बड़े संशोधनों सहित 25 से 35 प्रतिशत के सुधार की संभावना होती है, जैसे इसकी जगह आईएसआई वाले पम्पों को प्रयोग में लाना।
  • बड़े वॉल्व के चलते विद्युत / डीज़ल बचाने में मदद मिलती है क्योंकि कुँआ से पानी बाहर निकालने में अल्प ईंधन व ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
Similar questions