Science, asked by cpsanjeev3839, 1 year ago

ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में किस आधार पर करेंगे-
(a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय
(b) समाप्य तथा अक्षय
क्या (a) तथा (b) के विकल्प समान हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

उत्तर :

(a)

नवीकरणीय स्रोत (renewable sources):

यह स्रोत ऊर्जा को पैदा तब तक करने की क्षमता रखते हैं जब तक हमारा सौरमंडल विद्यमान है।पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा ,सागर की तरंगे, परमाणु ऊर्जा आदि नवीकरणीय स्रोत है।

अनवीकरणीय स्रोत(non renewable sources):  

ऊर्जा के यह  स्रोत लाखों वर्ष पहले विशिष्ट स्थितियों में बने थे। एक बार उपयोग कर लिए जाने के बाद इन्हें  हम बहुत लंबे समय तक दोबारा उपयोग में नहीं ला सकते। जीवाश्म ईंधन ,कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैसें ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत है।

(b) नवीकरणीय स्रोत (renewable sources) ही अक्षय है तथा अनवीकरणीय स्रोत(non renewable sources)  समाप्य है।

(a) और (b) दोनों के विकल्प समान है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by Anonymous
0
...



 <b> उत्तर : </b>


उर्जा का उतम स्रोत वह है जो -

1. प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे |

2. जो आसानी से उपलब्ध हो |

3. भंडारण तथा परिवहन में आसान हो |

4. वह सस्ता हो |

5. जलने पर प्रदुषण न फैलाए |

Similar questions