Social Sciences, asked by shilpa85110, 1 month ago

ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिए

Answers

Answered by harishupret22
13

Answer:

Explanation:

ऊर्जा संरक्षण के उपाय

  • उपयोग में न आने पर पंखे, लाइट व विद्युत से चलने वाले अन्य उपकरणों को बंद कर दें। पानी के नल खुले न छोड़ें।
  • चावल, दाल आदि पकाते समय बर्तन को ढक दें और खाना पकाने के लिए केवल पानी की आवश्यकता मात्रा का ही उपयोग करें। ...
  • ऊर्जा की बचत का एक अन्य तरीका यह है कि आप अधिक दक्ष उपकरणों का प्रयोग करें।
Answered by pradipdhawal0
0

Answer:

किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।

घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय संपादित करें

जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें।

ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें।

हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें।

अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो।

ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।

Similar questions