Geography, asked by Anonymous, 10 months ago

ऊष्मा बजट किसे कहते हैं....​

Answers

Answered by Anonymous
40

सूर्य की ऊर्जा पृथ्वी के सभी घटकों में वितरित की जाती है और पृथ्वी के तथाकथित ऊष्मा इंजन को शक्ति देने के बाद इसे वापस लौटा दिया जाता है। यह आवक और जावक के बीच संतुलन है हीट को धरती के हीट बजट या हीट बैलेंस के रूप में जाना जाता है।

Answered by amamitjha
0

Answer:

पृथ्वी का ऊष्मा बजट अथवा ऊष्मा संतुलन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत पृथ्वी सौर विकिरण की जितनी मात्रा अवशोषित करती है उतनी ही मात्रा पार्थिव विकिरण द्वारा अंतरिक्ष में वापस लौटा देती है। इस प्रकार पृथ्वी पर एक औसत तापमान निरंतर बना रहता है।

Similar questions