Physics, asked by rajivkumar4017, 1 year ago

ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक कौन है​

Answers

Answered by shishir303
12

ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक चाँदी को माना जाता है।

चालक भी दो प्रकार के होते हैं... सुचालक और कुचालक

वो धातुयें जिनमें ऊष्मा का संचरण अत्यन्त तीव्र गति से होता है, अर्थात वो जल्दी गर्म हो जाती हैं, वो धातुये ऊष्मा की सुचालक कहलाती हैं और जिन धातुओं में ऊष्मा का संचरण धीमी गति से होता अर्थात वो जल्दी गर्म नही होती हैं, वो धातुओं ऊष्मा की कुचालक कहलाती हैं।

ऊष्मा का सुचालकता का कारण धातुओं में उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या के कारण होता है।

‘चाँदी’ को ऊष्मा का सबसे सबसे अच्छा सुचालक माना जाता है। अन्य अच्छे सुचालक धातुओं में तांबा, अल्युमिनियम, पारा, सोना आदि हैं।

Answered by sonali298
3

Answer:

Kaun ushma ka chalak hai

Similar questions