Chemistry, asked by sushmaraikwar19, 6 hours ago

ऊष्मीय एवं प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में अंतर​

Answers

Answered by MrNawabzada
2

\huge \fbox \green{उत्तर}

उष्मीय अभिक्रिया:

  • इनमें अणुओं की टक्करों से मुक्त हुई ऊर्जा से अणु सक्रीय होते है।

  • इनमें मुक्त ऊर्जा में कमी हो जाती है।

  • उष्मीय अभिक्रिया में अभिकारक अणु का संक्रियण वर्णात्मक नहीं होता है।

  • उष्मीय उर्जा से अधिक संख्या में अणुओं के उत्तेजित हो जाने से तंत्र का ताप अधिक बढ़ जाता है।

  • इनका वेग अभिक्रिया मिश्रण के ताप पर निर्भर करता है।

प्रकाशीय अभिक्रिया:

  • इनमें पराबैंगनी या दृश्य क्षेत्र के फोटोन के अवशोषण से अभिकारक अणु का संक्रियण।

  • इनमे फोटोन की कुछ उर्जा उत्पाद की ऊर्जा में जुड़ जाती है , जिससे मुक्त ऊर्जा के मान में वृद्धि हो जाती है। यद्दपि प्रकाश श्रोत हटाने पर मुक्त ऊर्जा का मान धीरे धीरे कम हो जाता है।

  • इनमें अभिकारक अणु का संक्रियण वर्णात्मक होता है।

  • प्रकाश ऊर्जा से अभिकारक अणुओं के कम संख्या में उत्तेजित होने से ये सामान्य ताप पर ही संपन्न हो जाती है।

  • इनका वेग अभिक्रिया मिश्रण के ताप पर निर्भर नहीं करता परन्तु प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर करता है।

 \\  \\  \\  \\

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

‣हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙﷻ}

Similar questions