Science, asked by JaswanthVarma3511, 1 year ago

ऊष्मीय ऊर्जा का मात्रक है-
(अ) मीटर
(ब) जूले (स) न्यूटन
(द) कूलॉम

Answers

Answered by abhi178
0

उत्तर : (ब) जूल

उष्मीय ऊर्जा का मात्रक जूल है ।

जूल केवल उष्मीय ऊर्जा का नहीं अपितु कार्य, स्थितिज ऊर्जा, गतिज ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, प्रकाश ऊर्जा आदि अन्य सभी ऊर्जा एवं कार्य का मात्रक है ।

उष्मीय ऊर्जा , ऊर्जा का एक रुप है जो उसके ताप के होता है ।

उष्मीय ऊर्जा , Q = ms ∆T

यहां, m वस्तु का द्र्व्यमान , s specific heat capacity और ∆T ताप में परिवर्तन को दर्शाता है ।

m का si मात्रक = kg

s का si मात्रक = J/kg/°C

∆T का si मात्रक = °C

अतः , उष्मीय ऊर्जा का si मात्रक = kg × J/kg.°C × °C = J or, Joule

इस पाठ्य पर आधारित प्रश्न : जिंक (जस्ते) पर अम्ल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस है

(अ) हाइड्रोजन

(ब) नाइट्रोजन

(स) कार्बन डाइऑक्साइड

(द) ऑक्सीजन

https://brainly.in/question/11535946

निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्थाएँ संभव हैं तथा प्रत्येक के लिए एक उदाहरण दें: (a) कोई वस्तु जिसका त्वरण नियत हो परन्तु व...

https://brainly.in/question/8477110

Answered by Abhinaskumar210
1

Answer:B

Explanation:

Similar questions