Hindi, asked by priyanshi029936, 5 months ago

Uysah kavita mein sundar kalpana aur kranti chetna dono hain. Kaise ? Class 10 ( Course A)
Don't spam !

Answers

Answered by Anonymous
3

प्रश्न

उत्साह कविता में सुन्दर कल्पना और क्रांति दोनों है , कैसे?

उत्तर"उत्साह " कविता सूर्यकांत निराला जी की लिखित कविता है। कवि कहते है कि बादल सुन्दर कल्पना तथा उत्साह का प्रतीक हैं।

•इस कविता में कवि ने बादलों द्वारा किए उन्मुक्त कार्य का वर्णन किया है।

• कवि कहते है कि बादल सारे संसार को जीवन देते है इसलिए वे सुन्दर कल्पना के प्रतीक है। वे सारी मानव जाति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। एक उम्मीद की किरण जगाते हैं।

• बादल जब गर्जना करते है तब वे उत्साह जगाते है। इस प्रकार वे उत्साह का प्रतीक है। वे लोगों को आलस छोड़कर काम करने की प्रेरणा देते है।

Similar questions