Geography, asked by bhanupraghya57, 6 months ago


V-आकार की घाटी नदी के किस मार्ग में बनती है?

Answers

Answered by mohitmonu1410
1

Answer:

इससे तंग व संकरी "V" आकृति की घाटी विकसित होती हैं किसके पार्श्व तीव्र ढालवाले या उत्तल होते हैं। इस प्रकार के क्षेत्रों में नदी के तीव्र ढाल पर प्रवाहित होने के कारण उसकी धारा पतली और अत्यधिक तेज होती है और अवसाद-भार वहन करने की शक्ति भी अधिक होती हैं। v आकार की घाटी का निर्माण "युवा नदी" द्वारा होता हैं।

Answered by Rameshjangid
0

तंग व संकरे मार्गो में "V" आकृति की घाटी का निर्माण होता है l

  • V आकार की घाटी का निर्माण तब होता है जब नदिया दो पर्वतों के बीच से निकलती हैं और वहां पर कम भूभाग पाया जाता है l
  • इस प्रकार की आकृति का निर्माण नदियों द्वारा युवावस्था में किया जाता है I
  • इस प्रकार की घाटी का आकार प्राय: अंग्रेजी वर्णमाला के 'V' अक्षर के समान होता है, इसीलिए हम इसे आकृति वाली घाटी कहते हैं l
  • यह आकृति प्रवाहित जल की तीव्र वेग के कारण उत्पन्न होती है l
  • इनका निर्माण कठोर शैलों वाले क्षेत्रों में होता है।
  • 'V' आकार की घाटियाँ आगे चलकर परिवर्तित होकर गार्ज और कैनियन का निर्माण करती हैं।
  • V आकर की घाटी का निर्माण करने वाली नदियों में शारदा नदी, अलकनंदा नदी, गोरी-गंगा नदी, राम-गंगा नदी, गंगा नदी, भागीरथी नदी आती है।

For more questions

https://brainly.in/question/13192006

https://brainly.in/question/33622759

#SPJ2

Similar questions