Hindi, asked by Inderpalnamdev5, 28 days ago

(v) कोयल अपने चमकीले गीत क्यों तैरा रही हो?
(अ) चिढ़ाने को
(ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु
(स) प्रसन्न करने को
(द)
कायरता दिखाने को​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- कोयल अपने चमकीले गीत क्यों तैरा रही हो ?

(अ) चिढ़ाने को

(ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु

(स) प्रसन्न करने को

(द) कायरता दिखाने को

उतर :- (ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु l

व्याख्या :- 'माखनलाल चतुर्वेदी' द्वारा लिखित कविता 'कैदी और कोकिला' में कवि ने जेल में बंद स्वाधीनता सेनानी की व्यथा को दर्शाया है । कैदी कोयल से पूछता है कि वह क्या गाती और बीच में चुप क्यों हो जाती है । कैदी यह जानना चाहता है कि कोयल किसका संदेश लेकर आई है ।

कवि का मानना है कि कोयल अपना मधुर संगीत उस काले संकट के सागर पर बेकार खर्च कर रही है । कवि को लगता है कि कोयल अपनी जान देने को आमादा है ।

अत सही विकल्प (ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु होगा l

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

https://brainly.in/question/38656974

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु

✎... ‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कोयल के अर्धरात्रि में सीखने पर कवि ने कई अनुमान लगाए हैं। उसके अनुसार कभी कोयल या तो कवि को मिलने वाली यातनाओं से प्रकट करने आई है या कवि के आंसू पोछने आई है या वह अपने स्वर से परतंत्रता के अंधेरे को छांटने आई है,  या व्यक्तियों के मन में स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने आई है अथवा कवि के हृदय में विद्रोह के बीज बोने आई है या वह संकट के सागर को सामने देखकर स्वयं बलिदान होने आई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

कोयल की मधुर वाणी में व्याकुलता क्यों बताई गई है?  

ब्रिटिश सरकार के काले कारनामों के कारण  

अर्धरात्रि के कारण  

अत्यधिक गर्मी के कारण  

कवि के दुखी मन के कारण

https://brainly.in/question/27495535

कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी  

https://brainly.in/question/25247893

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions