Hindi, asked by vijaykumarahirwar229, 1 month ago

v) ल्हासा में, चाय में डाला जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

v) ल्हासा में, चाय में डाला जाता है​

ल्हासा में, चाय मक्खन व नमक डाल कर चाय पी जाती है।

ल्हासा में अपरिचितों द्वारा चाय का सामान देने पर घर की महिलायें (बहु या सास) उन्हें चाय बनाकर दे देती थी। तिब्बत में जाति–पाति , ऊंच-नीच , छुआछूत का भेद भाव नहीं था और न ही वहाँ की महिलाएं परदा करती थी ।

ल्हासा की ओर पाठ में राहुल जी ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है | उस समय भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी , इसलिए उन्होंने यह यात्रा भिखमंगो के वेश में की थी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/9760819

ल्हासा की ओर पाठ का सारांश​

Similar questions