v. लघु उद्योग देश की औद्योगिक इकाइयों का कितने प्रतिशत है ?
Answers
Answered by
0
¿ लघु उद्योग देश की औद्योगिक इकाइयों का कितने प्रतिशत है ?
➲ 37.54%
✎... लघु एवं कुटीर उद्योगों का देश की औद्योगिक इकाइयों में योगदान निरंतर बढ़ता जा रहा है। जहाँ सन 2000-07 में लघु उद्योंगों का योगदान 35.13% था वहीं 2012 13 में यह बढ़कर 37.54% हो गया है। लघु उद्योगों में श्रम की प्रधानता होती है, इस कारण इन उद्योगों में रोजगार की अत्याधिक भरमार होती है। इन उद्योगों की कार्यकुशलता बड़े उद्योगों की तुलना में अधिक होती है। इस कारण छोटे स्तर पर लघु उद्योग अत्याधिक सफल हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions