Hindi, asked by prajapatidheeru748, 3 months ago

(v) नाक में दम' में शब्द शक्ति​

Answers

Answered by rrai92244
2

Answer:

नाक में दम करना – तंग करना –

सारा दिन छोटे बच्चे के पीछे भागते-भागते उसकी माँ के नाक में दम हो गया।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIST

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- नाक में दम' में शब्द शक्ति ?

उतर :-

जैसा की हम जानते है कि, शब्द और अर्थ के सम्बन्ध को शब्द शक्ति कहते हैं। यह सम्बन्ध ही शब्द का अर्थ व्यक्त करता है।

शब्द शक्ति तीन प्रकार के होते हैं :–

  • अभिधा = परम्परागत रूप में प्रचलित मुख्य अर्थ का बोध कराने वाली शब्द शक्ति अभिधा कहलाती है, जैसे :- श्याम का अर्थ काला ।
  • लक्षणा = शब्द के मुख्य अर्थ में बाधा होने पर उसके सहयोग से रूढ़ि अथवा प्रयोजन के आधार पर अन्य अर्थ लक्षित कराने वाले शब्द शक्ति लक्षणा कहलाती है l जैसे :- ’मोहन तो शेर है’ में लक्षणा के द्वारा शेर का अर्थ वीर निकलता है ।
  • व्यंजना = जब अभिधा और लक्षणा से अर्थ व्यक्त नहीं होता है तब व्यंजना शब्द शक्ति की सहायता से व्यंग्यार्थ निकलता है। जैसे:- ’गंगा में घर है’ में गंगा के समान घर की पवित्रता प्रकट होती है ।

अत,

→ 'नाक में दम' = यहां दम का अर्थ है परेशान और हम कह सकते है कि, परेशान करना l

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

https://brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

https://brainly.in/question/38664300

Similar questions