Physics, asked by rajendearprasadbaghe, 1 month ago

-
(v)
निम्न में से किन तरंगों के संचरण हेतु माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है-
(अ) यांत्रिक तरंगें
Jio
(ब) अनुप्रस्थ तरंगें
ardyiovie
(स) अनुदैर्ध्य तरंगें
nown
(द) विद्युत चुम्बकीय तरंगें।
2312​

Answers

Answered by taladada6206
0

Answer:

I don't understand hindi i am sorry

Answered by prakharuts015
0

Answer:

विद्युत चुम्बकीय तरंगें स्वचालित तरंगों से इस मायने में भिन्न होती हैं कि उन्हें प्रख्यापित करने के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।

Explanation:

विद्युत चुम्बकीय तरंगें प्रकाश के वेग से गति करती है , तथा ये तरंग फोटोन से मिलकर बनी होती है। जब कोई चुम्बकीय क्षेत्र समय के साथ परिवर्तित हो रहा हो तो इसके कारण विद्युत क्षेत्र उत्पन्न होता है और ठीक इसके विपरीत अर्थात एक परिवर्तनशील विद्युत क्षेत्र , चुम्बकीय क्षेत्र को उत्पन्न करता है।

विद्युत चुंबकीय छितराना निर्वात,(स्पेस) एवं अन्य माध्यमों से स्वयं प्रेरित तरंग होती है। इसे प्रकाश भी कहा जाता है किन्तु प्रकाश, विद्युतचुंबकीय का छितराना एक छोटा सा भाग है। दृष्य प्रकाश, रेडियो तरंगे, गामा-किरण, एक्स-किरणआदि सभी विद्युतचुंबकीय तरंगे हैं। ये 7 प्रकार की होती हैं।

अत: सही उत्तर है, विद्युत चुम्बकीय तरंगें।

#SPJ3

Similar questions