(v)
नारी की पराधीनता कब से प्रारंभ हुई ?
Answers
Answered by
0
Answer:
जब मानव जाति ने कृषि का आविष्कार किया, तो महिलाओं की अधीनता शुरू हो गई। कृषि के आविष्कार के कारण महिलाएं घर में रहने लगीं। घर का जीवन सीमित हो गया और बाहर का जीवन, और छोटा जीवन अधिक से अधिक बड़े जीवन के अधीन हो गया। यह महिलाओं की आजादी का इतिहास है।
Explanation:
कृषि का विकास सभ्यता की पहली सीढ़ी थी, लेकिन इसी पहले कदम पर मनुष्य ने सभ्यता की भारी कीमत चुकाई। जब कोई पुरुष स्त्री के गुणों को प्राप्त कर लेता है, तो वह अर्धनारीश्वर बन जाता है। अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का एक काल्पनिक रूप है जिसमें आधा शरीर पुरुष और आधा महिला है। अर्धनारीश्वर के माध्यम से बताया गया है कि समाज में स्त्री-पुरुष दोनों का अपना-अपना स्थान और महत्व है।
#SPJ3
Similar questions