(v)
पादप नमूना:
कुमुदिनी अथवा हाइड्रिला अथवा अमरबेल।
Plant specimen
Water Lily OR Hydrilla OR Cuscuta.
G ..
UINO
Answers
नमूना पौधे वे पौधे होते हैं जो आमतौर पर घास या बगीचे में सजावटी प्रभाव के लिए खुद उगाए जाते हैं ।
नमूना पौधे परिदृश्य डिजाइन में फोकस करके बनाये या उगाए जाते हैं।
अमरबेल :-
इसको आकाशबेल ,अमरबेल ,अमरबल्लरी भी कहते हैं । प्राय यह खेतों में भी मिलते हैं। यह पौधा एकाशाकीय परजीवी है जिसमें पत्तियों और पर्णहरित का पूर्णतः अभाव होता है । इसलिए इसका रंग पीतमिश्रित सुनहरा या हल्का लाल होता है। इसका तना लंबा ,पतला, शाखायुक्त और चिकना होता है।
हाइड्रिला:-
हाइड्रिला एक जलीय पौधा है। यह पूरे वर्ष तालाबोंमें पाया जाता है तथा शरद ऋतु में यह अधिक मात्रा में उगता है।यह जल में 2मीटर की गहराई तक उगता है तथा इसका तना 1-2 मीटर लंबा होता है। हाइड्रिल्ला का पौधा कोमल व कुछ हरे पीले रंग का होता है। इस पौधे में जड़े नहीं होती हैं तथा पतले तनें पर छोटी व पतली पत्तियां भ्रमी रुप में लगी रहती है। इसकी पत्तियां 5-20 मिलीमीटर लंबी एवं 0.7-2 मिलीमीटर तक चौड़ी होती है।
कुमुदिनी का पौधा :-
कुमुदिनी काक्षुप कमल के समान जलज और बड़ा होता है। इसके अन्दर से एक या दो या अधिक निराकार काण्ड निकलकर जल के ऊपर पत्र युक्त हो जाते हैं।
कुमुदिनी के पत्ते – पत्र कुछ छोटे 6-10 इंच व्यास के वृत्ताकार होते हैं, अधस्तल पर रोमश होते हैं तथा हरियाणा पीतवर्ण के होते हैं।
For more questions
https://brainly.in/question/13164767
https://brainly.in/question/13155884
#SPJ1