[ V. संवाद को पूरा कीजिए:
वीणा डॉक्टर बनना चाहती है और मीनू अध्यापिका बनना चाह
दोनों के बीच यह संवाद हो रहा है:
मीनू - हाय वीणा ! कैसी हो?
वीणा - मैं ठीक हूँ, तुम बताओ।
मीनू - सुना
सुना है दिन-रात किताबों के पीछे हाथ धोकर पड़ी र
3
Answers
Answered by
0
संवाद शब्द ‘वाद’ मूल शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाने से बना है। संवाद का अर्थ है वार्तालाप या बातचीत। अर्थात् दो व्यक्तियों के बीच किसी विषय पर हुई बातचीत को संवाद कहते हैं। उनके मध्य हुई बातचीत को लिपिबद्ध करना ही संवाद-लेखन कहलाता है। अच्छा संवाद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
संवाद सुनने वाले की उम्र, रुचि को ध्यान में रखना चाहिए।
वाक्यों का स्पष्ट, शुद्ध उच्चारण करना चाहिए। रोचकता और सहजता होनी चाहिए।
विषय पर पकड़ एवं संबद्धता होनी चाहिए।
मनोभावों को स्पष्ट करने के लिए विराम चिह्नों का प्रयोग आवश्यक है।
Answered by
4
संवाद लेखन।
Explanation:
वीणा डॉक्टर बनना चाहती है और मीनू अध्यापिका बनना चाहती है। दोनों के बीच यह संवाद हो रहा है:
- मीनू - हाय वीणा ! कैसी हो?
- वीणा - मैं ठीक हूँ, तुम बताओ।
- मीनू - सुना है, तुम दिन-रात किताबों के पीछे हाथ धोकर पड़ी रहती हो।
- वीणा: हाँ, मुझे आगे जाकर डॉक्टर बनना है, तो दिन-रात पढ़ाई तो करनी ही होगी।
- मीनू: हाँ, ठीक कहा तुमने।
- वीणा: वैसे तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है? सुना है, कुछ ही दिनों में बीएड की परीक्षा होनेवाली है।
- मीनू: हाँ, परीक्षा के लिए मैं भी बड़ी मेहनत से पढ़ाई कर रही हूँ।
- वीणा: इस परीक्षा के लिए तुम्हें मेरे तरफ से शुभकामनाएं।मुझे उम्मीद है कि तुम अच्छे क्रमांक प्राप्त करोगी।
- मीनू: धन्यवाद। तुम भी परीक्षा में अच्छे क्रमांक प्राप्त करना और डॉक्टर बनना।
- वीणा: धन्यवाद। चलो, फिर मिलते है। अब मुझे घर जाना है।
Similar questions
Science,
4 months ago
Geography,
4 months ago
Hindi,
4 months ago
Political Science,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago