(v) वीर, भयानक और रौद्र रसों की प्रधानता होती है-
(क) माधुर्य गुण
(ख) प्रसाद गुण
(ग) शब्द गुण
(घ) ओज गुण
Answers
Answered by
1
सही विकल्प है...
➲ ओज गुण
✎... वीर, भयानक और रौद्र रस में ओज गुण की प्रधानता होती है। ओज गुण युक्त काव्य को सुनने या पढ़ने से चित्र की उत्तेजना में वृद्धि जागृत हो जाती है और पाठक अथवा श्रोता के मन में वीरता, साहस, उत्तेजना, क्रोध जैसी वृत्तियां जागृत होती हैं, वहाँ ओज गुण होता है। वीर रस, भयानक रस और रौद्र रस में इसी तरह की वृत्तियां जागृत होती हैं, इसी कारण इन रसों में ओज गुण की प्रधानता होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions