Hindi, asked by enamlutalyo, 9 months ago

व) अंतर्राष्ट्रीय भाषा किसे कहते हैं?
) उपभाषा किसे कहते हैं?
नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
) भाषा की परिभाषा लिखकर उसका
) भाषा के विभिन्न रूपों का वर्णन
लिपि किसे कहते​

Answers

Answered by ay5924125
1

एक अंतरराष्ट्रीय सहायक भाषा या interlanguage (कभी कभी IAL या auxlang के रूप में संक्षिप्त), जो एक आम पहली भाषा का हिस्सा नहीं है विभिन्न देशों से लोगों के बीच संचार के लिए एक भाषा है।

उपभाषा (अंग्रेज़ी: dialect, डायालॅक्ट) किसी भाषा के ऐसे विशेष रूप को बोलते हैं जिसे उस भाषा के बोलने वाले लोगों में एक भिन्न समुदाय प्रयोग करता हो।

भाषा शब्द ‘ भाष ‘ धातु के संयोग से बना है।

जिसका अर्थ है बोलना या कहना , अर्थात भाषा वह है जो बोली और कही जा सके , उसमें ध्वन्यात्मक हो।

जब व्यक्ति आमने-सामने बैठकर परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति दूरभाष, भाषण आदि द्वारा बोलकर अपने विचार प्रकट करता है तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं।

लिखित भाषा : जब हम पुस्तक, पत्र या भाषा के किसी भी दुसरे लिखित रूप द्वारा अपनी बातें दूसरों तक पहुँचाते हैं और दूसरों की बात पढ़कर समझते हैं, तो वह लिखित भाषा कहलाता है।

Answered by shivangiraj511
0

Answer:

21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का विचार कनाडा में रहने वाले बांग्लादेशी रफीकुल इस्लाम द्वारा सुझाया गया था। इन्होंने बांग्ला भाषा आंदोलन के दौरान ढाका में वर्ष 1952 में हुई हत्याओं को याद करने के लिये उक्त तिथि प्रस्तावित की थी

Explanation:

उपभाषा किसी भाषा के ऐसे विशेष रूप को बोलते हैं जिसे उस भाषा के बोलने वाले लोगों में एक भिन्न समुदाय प्रयोग करता हो। अक्सर 'उपभाषा' किसी भाषा के क्षेत्रीय प्रकारों को कहा जाता है, उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ी, अवधी, हरयाणवी, मारवाड़ी, ब्रजभाषा और खड़ीबोली हिन्दी की कुछ क्षेत्रीय

भाषा ध्वनि- प्रतिको की वह व्यवस्था है जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर या लिखकर स्पष्टता के साथ अपने विचारों को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकता है और दूसरों की बात समझ सकता है.”

“भाषा परिवर्तनशील होती है. समय के साथ साथ आवश्यकतानुसार भाषा का स्वरुप बदलता रहता है और भाषा नया रूप धारण कर लेती है.”

“भाषा मनुष्य के विचारों के आदान प्रदान का माध्यम है.”

Similar questions