व) अंतर्राष्ट्रीय भाषा किसे कहते हैं?
) उपभाषा किसे कहते हैं?
नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
) भाषा की परिभाषा लिखकर उसका
) भाषा के विभिन्न रूपों का वर्णन
लिपि किसे कहते
Answers
एक अंतरराष्ट्रीय सहायक भाषा या interlanguage (कभी कभी IAL या auxlang के रूप में संक्षिप्त), जो एक आम पहली भाषा का हिस्सा नहीं है विभिन्न देशों से लोगों के बीच संचार के लिए एक भाषा है।
उपभाषा (अंग्रेज़ी: dialect, डायालॅक्ट) किसी भाषा के ऐसे विशेष रूप को बोलते हैं जिसे उस भाषा के बोलने वाले लोगों में एक भिन्न समुदाय प्रयोग करता हो।
भाषा शब्द ‘ भाष ‘ धातु के संयोग से बना है।
जिसका अर्थ है बोलना या कहना , अर्थात भाषा वह है जो बोली और कही जा सके , उसमें ध्वन्यात्मक हो।
जब व्यक्ति आमने-सामने बैठकर परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति दूरभाष, भाषण आदि द्वारा बोलकर अपने विचार प्रकट करता है तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं।
लिखित भाषा : जब हम पुस्तक, पत्र या भाषा के किसी भी दुसरे लिखित रूप द्वारा अपनी बातें दूसरों तक पहुँचाते हैं और दूसरों की बात पढ़कर समझते हैं, तो वह लिखित भाषा कहलाता है।
Answer:
21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का विचार कनाडा में रहने वाले बांग्लादेशी रफीकुल इस्लाम द्वारा सुझाया गया था। इन्होंने बांग्ला भाषा आंदोलन के दौरान ढाका में वर्ष 1952 में हुई हत्याओं को याद करने के लिये उक्त तिथि प्रस्तावित की थी
Explanation: