वे आंखें कविता में आंखों का तारा किसे कहा गया है ? *
Answers
वे आँखें कविता में आंखों का तारा किसे कहा गया है ?
➲ ‘वे आँखें’ कविता में ‘आँखों का तारा’ किसान के बेटे को कहा गया है।
‘वह आँखें’ कविता सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई एक मार्मिक कविता है, जो एक किसान की वेदना को प्रकट करती है। किसान के पुत्र को जमीदार के कारिंदों ने पीट-पीटकर मार डाला था, जो कि किसान की ‘आँखों का तारा’ था। किसान की आँखों के सामने अपने बेटे की छवि बार-बार घूम जाती है और अपने बेटे को याद कर वह पीड़ा से भर उठता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
‘वे आँखें’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
उजरी कौन थी? किसान से उसका भावनात्मक लगाव स्पष्ट कीजिये।
https://brainly.in/question/24102398
..........................................................................................................................................
'नारी को समाज में आज भी उचित सम्मान नहीं मिल रहा।'- कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए। *
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○