Hindi, asked by tanushreekhetan071, 9 hours ago

विभाग 4 भाषा अध्ययन (व्याकरण) (14 अंक)

(1) रेख शब्द का लिखिए। कुछ आदमी पकड़े गए।

(2) निम्नलिखित अध्ययों में से किसी एक अध्यय का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए:

(1) कि (6) अ (3) कृति पूर्ण कीजिए:

संधि शब्द

संधि विच्छेद

अथवा

उत् + नति

(4) निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक सहायक क्रिया को पहचानकर उसका मूल रूप लिखिए :

(i) विद्यार्थी अपना बस्ता उठा लाया।

(Ii) वह कक्षा में प्रवेश नहीं कर पाया।

सहायक क्रिया

मूल रूप

(5) निम्नलिखित में से किसी एक क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक तथा द्वितीय प्रेरणार्थक रूप लिखिए :

क्रिया

(i) दिखना

(ii) पहुंचना

(6) निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:

(i) हतप्रभ रहना। (ii) नामो-निशान मिटना।

अथवा

अघोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए :

(जिस्म टूटना, तिल-तिल मिटना) रुग्ण शय्या पर पड़ी माताजी को देखकर मोहन का धीरज धीरे-धीरे समाप्त हो रहा था।

(7) निम्नलिखित वाक्य पढ़कर प्रयुक्त कारकों में से कोई एक कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए :

(i) हम बिल्ली से तंग आ गए। (ii) में हर गवर्नेस को

तीस रुबल

कारक चिह्न

ही देता हूँ।

कारक भेद

(8) निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए :

हाँ तो पहले सुनो यह कहानी कि मैं कैसे आया

हिंदी लोकभारती नवनीत

प्रथम प्रेरणार्थक रूप

द्वितीय प्रेरणार्थक रूप

संधि भेद

Answers

Answered by 4804331719
1

Answer:

hi loves have a good day!!!!

Answered by Ishaan038
0

Answer:

1.) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

2.) अव्यय

3.) उन्नति शब्द में व्यंजन संधि है।

उन्नति = उत्+नति

4.) (i) लाया ( लाना) (ii) पाया (पाना) ।

5.) i) दिखना - दिखाना (ii) पहुंचना- पहुंचाना

6.) (i) हतप्रभ रहना -स्तब्ध रहना या प्रभाहीन, कांतिहीन ।

ii) नाम निशान मिटाना - अस्तित्व न रहना

7.) i) हम बिल्ली से तंग आ गए। - कारक भेद : करण कारक

ii.) ii) सुबह उठते ही मैं रसोई में कुछ लेने गया। कारक भेद : अधिकरण कारक

8.) प्रश्नवाचक वाक्य

Explanation:

1.) रेखांकित शब्द का शब्दभेद पहचानकर लिखिए

जमुना के पुल पर कुछ आदमी पकड़े गए। - अनिश्चयवाचक सर्वनाम

2.) ऐसे शब्द जिसमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता वह शब्द अव्यय कहलाते हैं। अव्यय सदैव अपरिवर्तित, अविकारी रहते हैं।

जैसे- जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य इत्यादि।

3.) उन्नति शब्द में व्यंजन संधि है

उन्नति = उत्+नति

4.) (i) विद्यार्थी अपना बस्ता उठा लाया। (ii) वह कक्षा में प्रवेश नहीं कर पाया ।

उत्तर : (i) लाया ( लाना) (ii) पाया (पाना) ।

5.) निम्नलिखित में से किसी एक क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक तथा द्वितीय प्रेरणार्थक रूप लिखिए :

(i) दिखना - दिखाना

(ii) पहुंचना- पहुंचाना

6.) (i) हतप्रभ रहना -स्तब्ध रहना या प्रभाहीन, कांतिहीन ।

दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी कारण से सुन्न हो जाता है । जैसे की बेहोश होना या फिर किसी तरह की चेष्टा नही रहती है । तो इसे सुन्न होना कहा जाता है। तो इस तरह से जब कोई सुन्न हो जाता है या निश्चेष्ट हो जाता है तो स्तब्ध रहना कहा जाता है ।

(ii) इसी तरह से अगर मनुष्य के नाम का ही अंत कर दिया जाए तो कोई भी उसे जान नही पाता है । और इस तरह से नाम खत्म हो जाने का मतलब अस्तित्व न रहना होता है यानि उस व्यक्ति के बारे में कुछ न रहा । और इस तरह से नाम निशान मिटाना मुहावरे का अर्थ अस्तित्व न रहना या अस्तित्व खत्म हो जाना होता है ।

7.) (i) हम बिल्ली से तंग आ गए। - कारक भेद : करण कारक

जिन शब्दों से क्रिया करने के साधन का बोध होता है, वहाँ करण कारक होता है।

(ii) सुबह उठते ही मैं रसोई में कुछ लेने गया।

कारक भेद : अधिकरण कारक

> जिन शब्दों के क्रिया करने के आधार का बोध होता, वहाँ

अधिकरण कारक होता है।

8.)हाँ तो पहले सुनो यह कहानी कि मैं कैसे आया?

प्रश्नवाचक वाक्य : जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि। देखो तो कौन आया है।

अन्य कुछ और प्रश्न

https://brainly.in/question/35962423

https://brainly.in/question/15783780

#SPJ3

Similar questions