विभाग १- गद्य
२० अंक
[८]
प्र.१. (अ) निम्नलिखित पठित परिच्छेद पढ़कर सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
मुहल्लेवाले अपनी फुरसत से आते हैं। उस दिन जब सोनाबाई अपने चार बच्चों के साथ आई तो मुझे लगा कि
आज फिर कोई दुर्घटना होगी। आते ही उन्होंने मेरी ओर इशारा करते हुए बच्चों से कहा- “ये देखो चाचा जी!” उनका
अंदाज कुछ ऐसा था जैसे चिड़ियाघर दिखाते हुए बच्चों से कहा जाता है- “ये देखो बंदर।"
बच्चे खेलने लगे। एक कुर्सी पर चढ़ा तो दूसरा मेज पर। सोनाबाई की छोटी लड़की दवा की शीशी लेकर
कथकली डांस करने लगी। रप-रप की आवाज ने मेरा ध्यान बँटाया। क्या देखता हूँ की सोनाबाई का एक लड़का मेरी
टाँग के साथ लटक रही रेती की थैली पर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा है। मैं इसके पहले कि उसे मना करता,
की लड़की ने दवा की शीशी पटक दी। सोनाबाई ने एक पल लड़की को घूरा, फिर हँसते हुए बोली- “भैया, पेड़े
खिलाओ, दवा गिरना शुभ होता है। दवा गई समझो बीमारी गई।” इसके दो घंटों बाद सोनाबाई गई, यह कहकर कि फिर
आऊँगी। मैं भीतर तक काँप गया।
संजाल पूर्ण कीजिए:
परिच्छेद में आई वस्तुओं के नाम
Answers
Answered by
0
Answer:
What is this is this paragraph writing or something else??
Similar questions
Physics,
1 month ago
Math,
1 month ago
Math,
1 month ago
Computer Science,
4 months ago
Hindi,
4 months ago
Chemistry,
10 months ago
Political Science,
10 months ago