विभाग- गद्य (०८)
(२ अंक)
प्रश्न. १ला. (अ) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर सूचना के कृतियों किजीए :
१) संजाल पूर्ण किजिए :-
रजा साहब ने लेखिका के सपने में आकर
(१ अंक)
२) एक शब्द में उत्तर लिखिए :-
1) रजा साहब इनको भी पुजते थे
ii) वे हर रविवार को सुबह वहाँ भी जाते थे
पिछले फरवरी की ही बात है । मैं दिल्ली पहुंची थी अपनी ‘गणपति प्रदर्शनी' के लिए । सोच रही थी कि रजा साहब
शायद अपनी व्हीलचेअर पर मेरी प्रदर्शनी के उद् घाटन के अवसर पर आ जाएँ पर उस रात कुछ अनहोनी-सी हुई।
उस रात रजा साहब सपने में आए, मुझे उठाया, हमने बातें की, शो के लि ए मुझे उन्होंने शुभकामना दी और कहने
लगे, सुजाता एक बार मुझसे मिलने आ जाओ। अब मैं जाने वाला हूँ । इसके बाद तो रुकना मुश्किल था । मैं पहुँच
गई उनसे मिलने । वे अस्पताल में शून्य की तरह लेटे हुए थे, मैंने उनके हाथों को छुआ । सिर्फ सांस चल रही थी।
अलविदा कहकर लौट आई।
रजा साहब अपने धर्म के साथ-साथ उतने ही हिंदू और ईसाई भी थे। उनके स्टुडियो में गणपति की मूर्ति , क्रॉस,
बाइबल, गीता, कुरान,उनकी माँ का एक फोटो, गांधीजी की आत्मकथा व भारत से लाई हुई मोगरे की कुछ सूखी
मालाएँ, सब एक साथ रखा रहता था। वे गणेश को
भी पूजते थे और हर रविवार को सुबह चर्च भी जाते थे।
रजा साहब के स्टुडीओ में पवित्र धार्मिक
वस्तुएँ
(१ अंक)
3)
(१ अंक )
४) निम्नलिखित शब्दो के विलोम शब्द लिखिए :
Answers
Answered by
0
Answer:
Sahi baat hai
Explanation:
stanza Khud likhe question pura Karke
Similar questions
English,
2 months ago
Geography,
2 months ago
Environmental Sciences,
2 months ago
Math,
5 months ago
Math,
5 months ago
English,
10 months ago
Social Sciences,
10 months ago