विभाग
३ पूरक पठन
८ अंक
०४
प्रएन. ३ ) निम्नलिखित पठित परिच्छेद' पढकर सूचनाओ के अनुसार कृतियाँ कीजिए ।
साक्षात्कार के लिए उपस्थित प्रतिनिधि मंडल में से एक अधिकारी ने
अब तक यह कितने ही स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन कर चुका
था। साक्षात्कार दे चुका था । उसको प्रमाणपत्रों की फाइल भी उसे सफलता पूछा-vष्टाचार के बारे में आपकी यया राय है ?"
"अष्टाचार एक ऐसा कीड़ा है जो देश को घुन की तरह खा रहा है । इसने
दिलाने में नाकामयाब रही थी। हर जगह अष्टाचार, रिश्वत का बोलबाला
होने के कारण, योग्यता के बावजूद उसका चयन नहीं हो पाता था। हर और सारी सामाजिक व्यवस्था को चिंताजनक स्थिति में पहुंचा दिया है। सच कहा
से अब यह निराश हो चुका था । भ्रष्ट सामाजिक व्यवस्था को कोसने के जाए तो यह देश के लिए कलंक है... ।' अधिकारियों के चेहरे पर
अलावा उसके वश में और कुछ तो था नहीं।
"हलकी-सी मुसकान और उत्सुकता छा गई। उसके तर्क में उन्हें ग्रचि महसूस
आज फिर उसे साक्षात्कार के लिए जाना है। अब तक देशप्रेम, नैतिकता, होने लगी। दूसरे अधिकारी ने प्रश्न किया-"रिश्वत को आप क्या मानते
शिष्टाचार, ईमानदारी पर अपने तर्कपूर्ण विचार बड़े विश्वास से रखता आया
था लेकिन इसके बावजूद उसके हिस्से में सिर्फ असफलता ही आई थी।
कृति - १ प्रवाह तालिका पूर्ण कीजिए -
०२
लोग रिश्वत देकर ये लाभ उठाते है-
Answers
Answered by
0
inabxjnbhzdbbdhbdmnxnnncnncnc
Similar questions
English,
3 months ago
Science,
3 months ago
Math,
7 months ago
Social Sciences,
7 months ago
English,
1 year ago