Business Studies, asked by rajesh4343, 1 year ago

विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाओं को बताइए I

Answers

Answered by nikitasingh79
31

Answer with Explanation:

आर्थिक क्रियाएं तीन प्रकार की होती हैं ।

व्यापार :

मानव गतिविधियाँ जो सामान खरीदने या बेचने के माध्यम से धन का उत्पादन या अधिग्रहण करती हैं।

पेशा  :

ऐसी गतिविधियाँ जिसमे व्यक्तियों को आजीविका कमाने के लिए विशेष ज्ञान और कौशल की आवश्यकता होती है।‌

रोज़गार :

रोजगार के तहत विशिष्ट नौकरी नियोक्ता द्वारा सेवा समझौते के अनुसार सौंपी जाती है और वेतन या मजदूरी इनाम के रूप में दी जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से किस को व्यवसायिक उद्देश्य की श्रेणी में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता :

(क) विनियोग (ख) उत्पादकता

(ग) नवप्रवर्तन (घ) लाभदायकता

https://brainly.in/question/12311585

व्यवसायिक जोखिम होने की संभावना नहीं होती है I

(क) सरकारी नीतियों में परिवर्तन से (ख) अच्छे प्रबंध से

(ग) कर्मचारियों की बेईमानी से (घ) बिजली गुल होने से

https://brainly.in/question/12311585

Answered by shoabkhan1400
2

Explanation:

विभिन्न प्रकार के आर्थिक क्रियाएं बताइए

Similar questions