Business Studies, asked by pinupinu200, 5 months ago

विभिन्न प्रकार की बीमों का वर्णन करें प्रत्येक बीमा द्वारा रक्षित जोखिमों की प्रकृति की जांच कीजिए​

Answers

Answered by himanic271
6

Explanation:

बीमा के प्रकार

जीवन बीमा

ऑटो मोबाइल बीमा

स्वास्थ्य बीमा

यात्रा बीमा

गृह बीमा

जीवन बीमा

जीवन बीमा, बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण होने वाली आर्थिक क्षति के विरुद्ध एक सुरक्षा है। बीमा कम्पनी एक निश्चित अवधि के अंत में अथवा बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर एक निश्चित धनराशि के भुगतान का वचन देती है। कोई व्यक्ति जो जीवन बीमा की सुरक्षा चाहता है उसे बीमा प्रदाता को प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

वित्तीय सुरक्षा

आप और आपके परिवार को आपकी मृत्यु, बीमारी अथवा शारीरिक अक्षमता के कारण जीविका नहीं अर्जन कर सकने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध होती है। इसके अतिरिक्त, आप जीवन बीमा का उपयोग अपने बुढ़ापे के आर्थिक सहारे, बच्चों की शिक्षा में निवेश तथा कर-बचत निवेश के रूप में कर सकते हैं। अच्छा हो यदि आप जीवन बीमा छोटी उम्र में ही करा लें। अधिक उम्र में जीवन बीमा कराने पर प्रीमियम की राशि बढ़ जाती है।

सही बीमा योजना का चयन करें

अपनी आवश्यकताओं का विश्लेषण कर आपको सही बीमा योजना का चयन करना चाहिए। आपकी प्राथमिकता मृत्यु की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा, आपके धन की दीर्घकालीन वृद्धि, बचत अथवा रिटायरमेन्ट के बाद के पेंशन के आधार पर हो सकती है। आप किसी वित्त सलाहकार से भी परामर्श ले सकते हैं जो जीवन बीमा योजना के सही चयन में आपका मार्गदर्शन करेगा। कोई निश्चित नियम नहीं है, किंतु आमतौर पर जीवन बीमा की राशि आपकी वार्षिक आय का 15 से 20 गुणा हो सकती है।

मनोनयन

मनोनयन का अर्थ है आपकी मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा के लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को नामजद करना। जीवन बीमा पॉलिसी लेते समय आपको मनोनीत व्यक्ति के बारे में पूर्ण विवरण देना पड़ता है। पॉलिसी धारक अपने जीवनकाल में मनोनीत व्यक्ति को बदल सकता है। दूसरी ओर, बीमा पॉलिसी के असाइनमेंट (अधिन्यास) का अर्थ है बीमा पॉलिसी के सभी अधिकारों तथा देयताओं को असाइनी (अधिन्यासी) के नाम पर हस्तांतरित कर देना।

आईआरडीए द्वारा पॉलिसी धारक के हितों की सुरक्षा

बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना पॉलिसी धारकों के हितों की सुरक्षा तथा बीमा उद्योग के नियमन एवं उसकी वृद्धि को प्रोत्साहित करने हेतु की गई। आईआरडीए के अनुसार बीमा कम्पनी को किसी दावे का निपटारा, इस हेतु दावाकर्ता की ओर से सभी आवश्यक शर्तें पूरी कर देने के, 30 दिनों के अन्दर कर देना चाहिए। यदि दावे के निपटारे हेतु आगे किसी सत्यापन की आवश्यकता होती है तो कम्पनी द्वारा दावे के लिखित ज्ञापन मिलने के 6 महीने के अन्दर सारी प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। ऐसे किसी भी निपटारे के लिए, जिसमें 6 महीने से अधिक का समय लगता है, कम्पनी को दावे की राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा।

राहत अवधि के अन्दर बीमा प्रीमियम अदा नहीं किए जाने पर आपकी जीवन बीमा पॉलिसी रद्द हो जाएगी। पॉलिसी रद्द हो जाने पर, आपको मिलने वाले सभी लाभ रद्द हो जाएंगे।

ऑटो मोबाइल बीमा

सभी मोटर वाहन का बीमा कराना पड़ता है। मोटर-वाहन बीमा वाहन अथवा इसके एसेसरीज को पहुंचने वाली किसी प्रकार की क्षति या किसी प्रकार के नुकसान के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करता है। क्षति या नुकसान किसी प्राकृतिक आपदा जैसे आग, बाढ़ अथवा गैर-प्राकृतिक आपदा जैसे चोरी और दंगा के कारण हो सकता है। ऑटो मोबाइल बीमा आपको तीसरे पक्ष की वैधानिक देयता से भी सुरक्षित रखता है जो दुर्घटना से होने वाले नुकसान की स्थिति में होती है।

Answered by rakeshkantiwal091
0

Answer:

22 {?}^{2}

Similar questions