Physics, asked by santoshpatro16377, 5 months ago

विभिन्न प्रकार के इंधन पर्यावरण को किस प्रकार प्रदूषित करते हैं समझाओ?
Don't spam ❌❌​

Answers

Answered by mdmsiwan
1

Answer:

wibhin prakar ke idhan पर्यावरण को इस तरह प्रदूषित करते हैं आजकल काफी लोग car chalate hai factroies me jo dhuwa nikalata hai wo idhan ke parayawaran me mil jatahai jisase parayawaran pradusit ho jata hai usake dhuwa kafi hanikarak hota hai jaise ki log jagah jagah kachara phekate hai nadi me barata kapada dhote hai usase prayawaran kafi pradusit ho jata hai

Answered by rajkishornunu1983
1

Answer:

पर्यावरण प्रदूषण चार प्रकार का होता है-

जल प्रदूषण

वायु प्रदूषण,

भूमि प्रदूषण और

ध्वनि प्रदूषण।

जल प्रदूषण

जल समस्त प्राणियों के जीवन का आधार है। आधुनिक मानव सभ्यता के विकास के साथ जल प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। औद्योगीकरण के कारण शहरीकरण की प्रवृत्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जो पहले गांव हुआ हुआ करते थे, वे अब विभिन्न उद्योगों की स्थापना के बाद शहरों में तब्दील हो रहे हैंवायु प्रदूषण

वायु प्रदूषण

मनुष्य ने न केवल जल को प्रदूषित किया है, बल्कि अपने विभिन्न क्रियाकलापों एवं तकनीकी वस्तुओं के प्रयोग द्वारा वायु को भी प्रदूषित किया है। वायुमंडल में सभी प्रकार की गैसों की मात्रा निश्चित है। प्रकृति में संतुलन रहने पर इन गैसों की मात्रा में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आता, परंतु किसी कारणवश यदि गैसों की मात्रा में परिवर्तन हो जाता है तो वायु प्रदूषण होता है।

भूमि प्रदूषण

भूमि समस्त जीवों को रहने का आधार प्रदान करती है। यह भी प्रदूषण से अछूती नही है। जनसंख्या वृद्धि के कारण मनुष्य के रहने का स्थान कम पड़ता जा रहा है, जिससे वह वनों की कटाई करते हुए अपनी जरूरत को पूरा कर रहा है। वनों की निरंतर कटाई से न केवल वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है और ऑक्सीजन की मात्रा घट रही है, बल्कि जमीन में रहने वाले जीव-जंतुओं का भी संतुलन बिगड़ रहा है।

ध्वनि प्रदूषण

मानव सभ्यता के विकास के प्रारंभिक चरण में ध्वनि प्रदूषण गंभीर समस्या नहीं थी, परंतु मानव सभ्यता ज्यो-ज्यों विकसित होती गई और आधुनिक उपकरणों से लैस होती गई, त्यों-त्यों ध्वनि प्रदूषण की समस्या विकराल व गंभीर हो गई है। संप्रति यह प्रदूषण मानव जीवन को तनावपूर्ण बनाने में अहम् भूमिका निभाता है। तेज आवाज न केवल हमारी श्रवण शक्ति को प्रभावित करती है, बल्कि यह रक्तचाप, हृदय रोग, सिर दर्द, अनिद्रा एवं मानसिक रोगों का भी कारण है।

Explanation:

i hope helpful for you

Similar questions