Hindi, asked by rdangi272, 1 month ago

विभिन्न प्रकार के कपटो की व्याख्या कीजिए हिन्दी में​

Answers

Answered by sejalrathee123
0

Answer:

Answer: वस्त्र या कपड़ा एक मानव-निर्मित चीज है जो प्राकृतिक या कृत्रिम तंतुओं के नेटवर्क से निर्मित होती है। इन तंतुओं को सूत या धागा कहते हैं।

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

विभिन्न तरह के कपट इस प्रकार है :

  • नकदी का दुरुपयोग
  • माल का दुरुपयोग
  • खातों का हेरफेर

व्याख्या :

नकदी का दुरुपयोग : किसी भी व्यवसायिक संस्थान में कैशियर द्वारा नकदी का दुरुपयोग करना बेहद आसान है। वह नकली रसीद दिखाकर अथवा फर्जी भुगतान दिखाकर अथवा रोकड़ बही में झूठा भुगतान आदि दिखा कर नकदी का दुरुपयोग कर सकता है और उस धन को अपनी जेब में रख सकता है।

माल का दुरुपयोग : कर्मचारियों द्वारा सामान आदि को झूठी चोरी के रूप में दिखाएं जाकर माल को कहीं और बेच दिया जाता है। इस तरह माल का दुरुपयोग किया जाता है।

खातों में हेर-फेर : किसी व्यवसाय संस्थान में किसी को खास मकसद से गुमराह करने के लिए प्रबंधन द्वारा खातों में हेरफेर की जाती है। कहीं पर अधिक लाभ दिखाया जाता है तो कहीं पर कम लाभ। इस तरह का दुरुपयोग अक्सर व्यवसायिक संस्थान के प्रबंधन द्वारा किया जाता है कि वे बाहरी लाभ ले सकें।

#SPJ3

Similar questions