Social Sciences, asked by ranashivani366914, 7 months ago

विभिन्न प्रकार के व्यापार कौन से है उनमें से किसको देश का आर्थिक बैरोमीटर कहा जाता है और क्यों​

Answers

Answered by archanagrawal120
4

Answer:

भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न उत्तर :-

GST कब लागू किया गया – 1 जुलाई 2017

25 पैसे और इससे कम कीमत के सभी सिक्के किस तिथि को अमान्य घोषित कर दिए गए – 1 जुलाई 2011

प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी – हैरॉड डोमार मॉडल

मॉडर्न फूड्स नाम के केंद्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा – हिन्दुस्तान लीवर्स

गरीबी रेखा से नीचे ( BPL ) जनसंख्या के आंकलन हेतु मानकों के पुनर्निर्माण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया – सुरेश तेंदुलकर

भूतलिंगम समिति किनसे संबंधित है – मजदूरी आय और कीमतों

भारत का आयात और निर्यात का गुणांक 0 और 1 के बीच होने का क्या अर्थ है – भारत का आयात-निर्यात की अपेक्षा अधिक है

किसके अनुसार कर किसी सार्वजानिक अधिकरण द्वारा लगाया गया एक अनिवार्य भुगतान है – डाल्टन

किसी देश के आयतों व निर्यातों पर लगाए गए करों से संबंधित नीति को क्या कहा जाता है – तटकर नीति ( Tarrif Policy )

किस बाजार को अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर कहा जाता है – शेयर बाजार

भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है – मुंबई

किसने आदर्श उत्पादन की संकल्पना को आर्थिक कल्याण का सूचक माना है – प्रोo पीगू ने

देश में राष्ट्रीय नई सड़क नीति किस वर्ष अपनाई गयी – 1997 में

बुजुर्गों की देखभाल सुनिश्चित करने से सम्बंधित अधिनियम लाने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश

IFFCO क्या है- भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था

अपनी लोग किस राज्य से संबंधित योजना है – राजस्थान

दुर्गापुर स्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया – संयुक्त राज्य अमेरिका

अटल ज्योति योजना किस राज्य में चलाई गयी – छत्तीसगढ़

आर्थिक नियोजन संविधान की किस सूची का विषय है – समवर्ती सूची

रोलिंग प्लॉन को भारत में लागू करने का श्रेय किसको जाता है – डी.टी. लकड़वाला

भारत सरकार की कौनसी एजेंसी भारत की सार्वजानिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूं चावल तथा चीनी मुहैया कराने में लगी है – भारतीय खाद्य निगम ( FCI )

रेखी समिति किस उद्देश्य से गठित की गयी थी – अप्रत्यक्ष कर सुधार हेतु

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा गठित बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में भारत का प्रतिनिधि कौन होता है – भारत का वित्त मंत्री

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, वह किसी करेंसी होती है – हार्ड करेंसी

भारत कला सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौनसा है – भारतीय स्टेट बैंक

एल. के. झा समिति ने कौनसे कर का सुझाव दिया था – M.A.N.V.A.T

कृषि व ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली देश की सर्वोच्च संस्था – नाबार्ड

वे भारतीय जिन्होंने किसी फर्म के अध्यक्ष के रूप में सर्वाधिक लम्बे समय तक काम किया – जे.आर. डी. टाटा

भारत में बीमा कंपनियों के लिए मुख्य विनिमायक प्राधिकरण कौनसा है – IRDA

मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह किसने कहा था – क्रोउमर ने

पहली पंच वर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित थी – हैरॉड डोमर

आर्थिक गतिशीलता का सिद्धांत किसने दिया – W.W. रोस्तोव

द्वितीय पंच वर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित थी – महालनोबिस

योजना पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

दीर्घकालीन कृषि ऋण किस अवधि के लिए प्रदान किया जाता है – 5 वर्ष से अधिक

विश्व की सर्वाधिक बड़ी स्वर्ण रिफायनरी “रैण्ड रिफायनरी” किस देश में है – दक्षिण अफ्रीका

केलकर समिति की शिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कबसे कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नहीं किया गया है – अप्रैल 1987

डाभोल पवार प्लांट भारत के किस राज्य में स्थापित है – महाराष्ट्र

कृष्ण क्रांति का सम्बंध किसके उत्पादन से है – खनिज तेल के

राजनीतिक अर्थशास्त्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस अर्थशास्त्री ने किया – प्रो पीगू

हिंदू संवृद्धि दर की अवधारणा किसने दी – प्रो राजकृष्ण

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने व्यापक फसल योजना कब प्रारम्भ की – अप्रैल 1985

कैथगुडी गैस विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है – असोम

कोच्चि रिफायनरी किस क्षेत्र का उद्योग है – संयुक्त क्षेत्र

अनवरत योजना किस अवधि के लिए बनाई गयी थी – 1978 से 1983

भारत में प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता सर्वाधिक किस राज्य की है – पंजाब और हरियाणा

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रूपये का दूसरी बार अवमूल्यन कब हुआ – योजना अवकाश काल के दौरान

भारतीय नियोजन काल का कौनसा दशक कृषि उत्पादकता की दृष्टि से सर्वाधिक रहा – 1960

किस वर्ष विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ( FEMA ) प्रभावी हुआ – 2003 में

Answered by probaudh
52

Answer:

व्यापार स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय आदि तीन प्रकार का हो सकता है | अंतरराष्ट्रीय व्यापार को किसी भी देश का आर्थिक बैरोमीटर कहा जाता है क्योंकि विकसित अंतरराष्ट्रीय व्यापार आर्थिक उन्नति का प्रतीक है

Explanation:

LiKe AnD FoLLow

Attachments:
Similar questions