Hindi, asked by CharuSharma, 1 year ago

विभिन्न ऋतुओं के नाम बताते हुए वसंत ऋतु का वण॔न कीजिए।

Answers

Answered by kairakhan
7
वैसे तुम हमारे भारत देश में चार ऋतु है ग्रीष्म ऋतु शरद ऋतु पतझड़ ऋतु और बसंत ऋतु
____________________________________

वसंत ऋतु को देख कर हमारे मन में अनेक प्रकार के सपने सच होने लगते हैं हम सोचते हैं वसंत ऋतु आएगा पूरी धरती हरी भरी हो जाएगी तितलियां नाचेगी भरे गुनगुनाएंगे मोर नाचेंगी रंग बिरंगे फूल खिलेंगे संगीत के चारों चारों कोने में बजने लगेंगे मन सुहावना सा हो जाएगा इस मौसम को देखकर किसी के भी मन में अनेक प्रकार की हलचल होती रहती है इस मौसम में तो कोयल गुनगुनाने लगते हैं चारों ओर सुहावना मौसम रहता है देखकर मानव लगता है प्रकृति आज दुल्हन बैठी हूं के लिए तरस जाते थे अनेक प्रकार के फल खाते हैं रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध लेते हैं अनेक प्रकार की मस्तियां करते हैं किसी ने ठीक ही कहा है स्वर्ण वसंत ऋतु का वर्णन करना बेहद मुश्किल काम है धन्यवाद अगर आपको अच्छा लगे तो धन्यवाद जरूर कीजिए
Similar questions