Biology, asked by maahira17, 10 months ago

विभिन्न संसाधनों जैसे कि विद्यालय का पुस्तकालय या इंटरनेट (अंतरजाल-तंत्र) तथा अध्यापक से चर्चा के बाद किसी जानवर जैसे कि घोड़े के विकासीय चरणों को खोजें।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

 जीवाश्मों के अध्ययन आधार पर घोड़े का विकास :  

(1) इओहिप्पस :

ये अमेरिका में, लोमड़ी के कद के थे। वर्तमान में इन्हें हाइरैकोथीरियम का नाम दिया गया। इसकी ऊंचाई लगभग 40 सेंटीमीटर, सिर व गर्दन छोटी, अग्रपाद में 4- 4 व पश्चपाद में 3 - 3 नखदार अंगुलियां, मोलर दांतो में सीमेंट का आवरण अधूरा, शिखर छोटा तथा इस पर दन्दाने  अनुपस्थित थे । उपरोक्त लक्षणों के आधार पर वर्तमान घोड़ो से भिन्न थे।

(2) मीसोहिप्पस :  

आज से लगभग 3 करोड़ वर्ष पूर्व ओलिगोसीन युग में इओहिप्पस से इनका विकास हुआ।  इनका शरीर वर्तमान भेड़ के समान ,पादों में 3 - 3 नखदान  अंगुलियां थी, जिनमें मध्य की अंगुली बड़ी थी । मोलर दांतो के शिखर पर कुछ दन्दाने भी उपस्थित थे।  

(3) मेरीचिप्पस :  

लगभग 2 वर्ष पूर्व मायोसीन  युग में मीसोहिप्पस  से इनका विकास हुआ ‌ इनका आकार वर्तमान खच्चर के समान था ।  

इसके पादों में तीन तीन उंगलियां थी, जिनमें मध्य की उंगली अधिक बड़ी व खुरदार तथा भूमि के संपर्क में रहती थी। मोलर दांत लंबे थे।  जिन पर सीमेंट का पूरा आवरण था तथा शिखर पर स्पष्ट दन्दाने भी उपस्थित थे।  

(4) प्लायोहिप्पस :  

लगभग 5000000 वर्ष पूर्व  प्लायोसीन युग में मेरीचिप्पस से इनका विकास हुआ। ये खच्चर से कुछ बड़ा था। प्रत्येक पाद में केवल एक अंगुली विकसित तथा शेष दो छोटी-छोटी किरच  अस्थियों के रूप में त्वचा से ढकी रहती थी। मोलर दांत लंबे , शिखर पर दन्दाने तथा सीमेंट का स्तर पूर्ण विकसित था।  

(5) इक्वस :  

लगभग 9- 10 लाख वर्ष पूर्व प्लायोहिप्पस से अंत युग में आधुनिक घोड़े का विकास हुआ । यह लगभग डेढ़ मीटर ऊंचा,  ग्रीवा व शीर्ष का थूथन अपेक्षाकृत लंबा,  मोलर दांत लंबे व सीमेंट स्तर युक्त , शिखर पर दन्दाने, पाद लंबे, केवल मध्य की एक उंगली का विकास , शेष विलुप्त , विकसित अंगुली पर खुर होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (विकास) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14896905#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अनुकूलनी विकिरण को एक उदाहरण का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/14902636#

क्या हम मानव विकास को अनुकूलनी विकिरण कह सकते हैं?

https://brainly.in/question/14904250#

Similar questions