Social Sciences, asked by mdadnankne4918, 1 year ago

विभिन्न तरह की सांप्रदायिक राजनीति का ब्यौरा दें और सबके साथ एक-एक उदाहरण भी दें।

Answers

Answered by nikitasingh79
45

उत्तर :  

विभिन्न तरह की सांप्रदायिक राजनीति का ब्यौरा  निम्न प्रकार से है :  

(क) सांप्रदायिकता का सबसे साधारण रूप हमारे रोज़ाना विश्वास अथवा लोगों के रोज़ाना जीवन के धार्मिक विचार हैं। इन रोज़ाना विचारों में दूसरे धर्मों के विश्वासों, विचारों इत्यादि की तुलना में अपने धर्म के विश्वासों , विचारों की श्रेष्ठता शामिल है। यह विश्वास इतने आम है कि हमें इन्हें पहचान ही नहीं सकते क्योंकि हम इनका प्रयोग अपने रोज़ाना जीवन में करते हैं।

(ख) अगर कोई व्यक्ति संप्रदायिक विचारधारा का है तो इससे उसके मन में और धर्मों की तुलना में अपने धर्म की राजनीतिक सर्वोच्चता की भावना बढ़ जाएगी । अगर वह व्यक्ति देश की बहुसंख्या से संबंधित है तो यह बहुसंख्यावाचक प्रभुत्व का रूप ले लेगा। इसके साथ ही देश के अल्पसंख्यकों में भी एक अलग राजनीतिक दल बनाने की इच्छा व्याप्त हो जाएगी।

(ग) संप्रदायिकता का एक और साधारण रूप है  धार्मिक स्थर पर राजनीतिक रूप से गतिमान होना। इसके लिए धार्मिक नेता भाषण, भावुक अपील, पवित्र चीजों का सहारा लेकर एक धर्म के अनुयायियों को राजनीतिक क्षेत्र में इकट्ठा कर सकते हैं । चुनाव के समय हम आम देख सकते हैं कि जब धार्मिक नेता अपने अनुयायियों को एक राजनीतिक दल के पक्ष में मतदान करने का आदेश देते हैं।

(घ) सांप्रदायिकता का सबसे घृणात्मक रूप है अलग-अलग धर्मों के दंगे तथा सांप्रदायिक हिंसा । बंटवारे के समय भारत तथा पाकिस्तान ने इस प्रकार की सांप्रदायिकता के कारण बहुत कुछ सहा था। यहां तक कि स्वतंत्रता के बाद भी देश के कई हिस्सों में धर्म के आधार पर भी दंगे हुए थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by dimaram4697
4

Answer:

rajniti ka bhai Ho Radhe

Explanation:

what is the meaning of bureya

Similar questions