Hindi, asked by meghamantri81, 9 months ago

विभीषण जी पूर्व जन्म में कौन थे​

Answers

Answered by cuteattitudegirl
2

कथा के अनुसार विभीषण भी अपने भाई रावण और कुम्भकर्ण की तरह ही राक्षस कुलोत्पन्न था| उसका जन्म महर्षि विश्रवा व असुर कन्या कैकसी के संयोग से हुआ था | तीनों भाइयों ने ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किए.

Answered by shishir303
0

विभीषण पूर्व जन्म में कैकय देश के राजा सत्यकेतु के मंत्री थे, उनका पूर्व जन्म का नाम धर्मरूचि था।

व्याख्या :

  • पौराणिक ग्रंथों के वर्णनानुसार इन्हीं सत्यकेतु राजा के दो पुत्र थे, जिनका नाम प्रतापभानु और अरिमर्दन था।
  • अगले जन्म में धर्मरुचि ने ऋषि विश्रवा और राक्षसी कैकसी के यहाँ  विभीषण के रूप में जन्म लिया, जबकि प्रतापभानु और अरिर्दन ने क्रमशः रावण एवं कुंभकर्ण के रूप में जन्म लिया। ऐसा पौराणिक कथाओं में वर्णन मिलता है।
Similar questions