Hindi, asked by zehraisfunny, 14 hours ago

विभाव, अनुभाव और संचारी भावों की सहायता से किया रस रूप में परिणत हो जाते हैं?

Answers

Answered by MathCracker
5

प्रश्न :-

विभाव, अनुभाव और संचारी भावों की सहायता से किया रस रूप में परिणत हो जाते हैं?

उत्तर :-

  • परिभाषा

परिभाषा - जब विभाव, अनुभाव और संचारी भावों के संयोग से 'रति' नामक स्थायी भाव रस रूप में परिणत होता है तो उसे शृंगार रस कहते हैं।  \:

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Learn more from brainly :

आश्रय की चेष्टा क्या कहलाती है?

(a) अनुभाव

(c) संचारी भाव

(b) विभाव

(d) इनमें से कोई नहीं

https://brainly.in/question/33104043

Similar questions