Hindi, asked by adarshrai56, 1 year ago

वीभत्स रस का सरल उदाहरण क्या है​

Answers

Answered by ankita369
19

hope it help u......

Attachments:

adarshrai56: thanks ankita
Answered by theking20
4

वीभत्स रस का उदाहरण:

आँख निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़कर आ जाते

शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला- चभला कर खाते

भोजन में श्वान लगे, मुर्दे थे भू पर लेटे

खा मांस चाट लेते थे, चटनी सैम बहते-बहते बेटे

विभ्त्स रस के द्वारा घृणा के भाव को प्रकट किया जाता है। इसकी स्थिति दुखात्मक रसों में मानी जाती है। इस रस के लिये घृणा और जुगुप्सा का होना आवश्यक है।

वीभत्स रस के तीन भेद होते हैं :

1) क्षोभज

2) शुद्ध

3) उद्वेगी

भानुदत्त के अनुसार वीभत्स रस के केवल दो प्रकार होते हैं :

1) स्वनिष्ठ

2) प्रणिष्ठ

यह प्रकार 'रस्तरन्गिनी' में माने गये हैं।

Similar questions