Hindi, asked by aahikhusain786, 5 months ago

विभव किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

मानक इलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं और इसके प्रकार और मापन: जब किसी धातु की छड़ को 25 डिग्री सेल्सियस पर मोलर धातु आयन सांद्रता वाले उसी धातु के किसी लवण के विलयन में डुबोने पर धातु और विलयन के मध्य जो विभवांतर उत्पन्न होता है उसे मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते है।

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

विभाव- काव्य में किसी वस्तु या विषय के वर्णन को पड़ने से जो भाव उपन्न होते हैं, उन्हें विभाव कहते हैं

Explanation:

विभाव दो प्रकार के होते हैं।

आलंबन विभाव

उद्दीपन विभाव

आलंबन विभाव- जिसका सहारा पा कर मन में स्थाई भाव जागृतित हो, उन्हें आलंबन विभाव कहते हैं। जैसे :- नायक नायिका,

आलंबन को दो भागो में बाटा गया है।

आश्रयालंबन

विषयालंबन

उद्दीपन विभाव- जिन वस्तुओ और परिस्तिथियों को देख कर जो भाव उद्दीप्त होने लगते है, उन्हें उद्दीपन विभाव कहते हैं।

जैसे- युद्ध के बाजे, गर्जना – तर्जना, कोकिल – कुंजन, नायका – नायिका आदि।

आलंबन गत उद्दीपन

वातावरण गत उद्दीपन

For more answer follow me

https://brainly.in/question/31233880

#SPJ2

Similar questions