Hindi, asked by sunnysingh3984, 11 months ago

वैचारिक में उपसर्ग प्रत्यय और मूलशब्द

Answers

Answered by PDveshnaw
6

विचार +इक =वैचारिक

विचार =मूल शब्द

इक =प्रत्यय

Please mark as brainlist .I will follow you

Answered by bhatiamona
2

वैचारिक शब्द में कोई उपसर्ग नही केवल प्रत्यय है..

वैचारिक = विचार (मूल शब्द) + इक (प्रत्यय)

Explanation:

‘उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।

‘प्रत्यय’ वह शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

Similar questions