Hindi, asked by sidjuly11, 8 months ago

विचार प्रस्तुति.( युवा वर्ग की नजर में मातृ भाषा का महत्व) ​

Answers

Answered by arshigupta20
2

Answer:

unable to understand sry

Answered by nitinsingh34753
4

Answer:

मौजूदा हालात में युवा वर्ग अपनी मातृभाषा को भूलता जा रहा है और वह पश्चात की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। वह अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलता जा रहा है।इसी को देखते हुए 2020 की नई शिक्षा नीति में कुछ बदलाव किए गए हैं जैसा कि यदि कोई बच्चा कक्षा 5 तक अपनी मातृभाषा में पढ़ना चाह रहा है तो वह पढ़ सकता है। तथा स्कूलों कि यह मनमानी नहीं चलेगी कि प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी ही बोलना है वह स्वतंत्र है वह अपनी मातृभाषा में संवाद कर सकता है। यद्यपि अभी भी कुछ व्यक्ति हैं जो अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हैं तथा अपनी मातृभाषा में बात करना गर्व मानते हैं यद्यपि आजकल के वर्ग में यह भी देखा जाता है कि व्यक्ति अपने आपको ज्यादा पढ़ा-लिखा दिखाने के लिए टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलता है यह प्रचलन जोरों शोरों से है। उपर्युक्त संवाद का यही सार है कि हमें अपनी मातृभाषा में बात करना चाहिए मेरे कहने का तात्पर्य नहीं है कि हमें सिर्फ अपनी मातृभाषा ही बोलने चाहिए लेकिन हमें अपनी मातृभाषा भूल ही नहीं चाहिए हम अंग्रेजी बोल सकते हैं स्पेनिश बोल सकते हैं जापानी बोल सकते हैं लेकिन हम जिस भाषा से बोलना सीखे हम उसे कैसे भूल सकते हैं।

Similar questions