Hindi, asked by mallahaswanth1007, 11 months ago

विचारात्मक शैली की परिभाषा और विशेषता

Answers

Answered by deepaliguptab1
2

विचारात्मक का हिंदी में मतलब- विचारों को मन में बनाने की प्रक्रिया से संबंधित

विचारात्मक उन चीजों से संबद्ध करना जो वर्तमान में केवल दिमाग में मौजूद हैं

विचारात्मक शैली- साहित्यिक और विचारात्मक निबंधों में 'कन्हैया लाल मिश्र'  जी की शैली में वर्णनात्मक, विचारात्मक तथा हास्य विनोद शैलियों का सफल प्रयोग किया गया है  

इस शैली की भाषा संयत और गंभीर है।  

मिश्र जी 'प्रभाकर ' रोम की अँधेरी दुनिया' में कहते है की ब्रनो के विचार किस-किस तरह के थे कि पूरे  राज्य  में आतंक फैलाये था इसलिए आँखे खोलो भगवन का सर्वोत्तम वरदान है बुद्धि विचार कर आगे कदम बढ़ाओ  

विचारात्मक शैली की विशेषता  :-

गंभीर विषयों पर चिंतन मनन करके लिखा जाता है | इनमे की बुद्धि प्रधानता होती है और विचार सूत्रों की प्रमुखता होती है | लेखक का हृदयपक्ष दबा रहता है |

Know more

Q.1.- निबंध की कौन कौन सी शैलियाँ है? उनके नाम लिखकर किसी एक शैली को समझाईये​

Click here- https://brainly.in/question/9926078

Q.2.- विचारात्मक लोकतंत्र की प्रमुख विशेषता क्या हैं

Click here- https://brainly.in/question/9926078

Q.3.- Premchand ki bhasha shaili

Click here- https://brainly.in/question/853519

Similar questions