विचार व्यक्त कीजिए।
• देश-प्रेम पर आधारित कोई एक कविता लिखिए।
Answers
Explanation:
केसरिया बल भरने वाला, श्वेत रंग सच्चाई ।
हरा रंग है हरी हमारी धरती की अंगड़ाई।
और चक्र कहता है हमारा कदम कभी न रुकेगा।
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा ||
शान हमारी ये झंडा है ये अरमान हमारा |
ये बल पौरुष है सदियों का, ये बलिदान हमारा |
जीवन – गीत बनेगा, ये अंधियारा दूर करेगा |
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा ||
नहीं चाहते इस दुनिया को अपना दास बनाना |
नहीं चाहते हम औरों के मुँह की रोटी खा जाना |
सत्य, न्याय के लिए हमारा लहू सदा बहेगा |
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा ||
आसमान में फहराए ये सागर में भी लहराए |
जहाँ-जहाँ ये झंडा जाए यह सन्देश सुनाए |
है आज़ाद हिन्द ये दुनिया को आज़ाद करेगा |
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा ||
हम कितने सुख – सपने लेकर इसको फहराते हैं |
इस झंडे पर मर मिटने की कसम सभी खाते हैं |
हिन्द देश का यह झंडा अब घर-घर में लहराएगा |
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा ||
please follow me I will give your answer on time it's my promise
Explanation:
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
करता नहीं क्यों दुसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।
रहबर राहे मौहब्बत रह न जाना राह में
लज्जत-ऐ-सेहरा नवर्दी दूरिये-मंजिल में है ।
यों खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का जमघट आज कूंचे-ऐ-कातिल में है ।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।
it is a poem name as सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
- By Ram Prasad Bismil