Hindi, asked by sonisoni282010, 6 hours ago

विच स्टोरी ऑन डिलीवरी मैन इन अवर डिस्ट्रक्शन हर्षद माता टेंपल ऑफ हिंदी कृष्णा टेंपल ऑप्शन से सोमनाथ टेंपल ऑफ संडे तुलसी टेंपल​

Answers

Answered by devindersaroha43
0

Answer:

Explanation:

यह Horror Stories की घटना उस समय की है जिस समय भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था, पाकिस्तानी हवाई जहाज आकाश मे में मंडरा रहे थे. घनी, काली, अँधेरी रात मे आसाम मेल स्टेशन पर रुकी शहर मे युद्ध के माहोल की वजह से सन्नाटा पसरा था.

रेलगाड़ी मे सेना जवान भरे थे. सुबह रेलगाड़ी अपने स्थान से अपने मुकाम की तरफ चल पढ़ी. काफी दुरी तय करने के बाद ड्राइवर को एक धुंदली सी परछाई दिखाई दी जो उसे रोकने का इशारा कर रही थी.

ड्राइवर ने उसे अपना भ्रम मानकर अनदेखा कर दिया. थोड़ी दुरी पर फिर वाही राहगीर रुकने का इशारा करता दिखाई दिया. लेकिन इस बार उस राहगीर ने तेजी से दोनों हाथ हिलाने शुरू कर दिए.

ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया. सेना के जवानों ने थोडा आसपास जाकर देखा तो आगे की रेल की पटरी टूटी पड़ी थी. लेकिन उस मददगार राहगीर का कोई पता नहीं चला. यह क्या था? कौन था? और कहा चला गया इसपर आज तक सस्पेंस बना हुवा है.

झील वाली प्रेत आत्मा.

सपने की एक झील के पास एक बस्ती बसी हुयी है. एक बार एक आदमी झील के पास से कार मे बैठकर गुजर रहा था. अचानक उसने एक एसी औरत को झील के किनारे बैठा देखा जिसका सिर गायब था.

उसने बस्ती के लोगो से पूछताछ की तो उसे पता चला की वह एक मृत आत्मा है, जिसका सांप्रदायिक दंगो के दौरान सिर धड से अलग कर दिया गया था और लाश को झील मे डाल दिया था. तभी से वह अक्सर झील के किनारे बैठकर रोटी दिखाई देती है.

> जरुर पढ़े – गुमनाम मौतों का घर जहा आज भी प्रेत आत्माओ के रोने और चीखने की आवाजे सुनायी देती है.

सहायक मछुआरा.

एक बार एक मछुआरा मछली पकड़ने समुद्र पर गया. अचानक एक तेज लहर आयी और उसकी नाब समंदर मे आगे निकल गयी. मछुआरा संतुलन खो गया और समुद्र मे डूब गया. एक घटना के काफी समय बाद एक बड़ा समुद्री जहाज काफी यात्रिओ को लेकर जा रहा था.

जहाज के कप्तान के पास जाकर मछुआरे के भूत ने कहा “आप जाकर जहाज की दिशा ठीक करे| कप्तान ने जब देखा तो पाया उसका जहाज अपने लक्ष से अलग दिशा की तरफ जा रहा था. कप्तान की आखे सन्न रह गयी. आखिर जिसने इतने लोगो की सहायता की वह पलक झपकते ही कहा गायब हो गया? आज तक इस रहस्य का पता नाही चल पाया.

ममतामयी रानी.

इंगलैंड की की एक रानी को मरे सदियों बित गए, लेकिन उसका भूत अपने पुत्र के जन्मदिन की तारीख को हर साल उसके महल मे घूमता दिखता है. लोगो का कहना है की वहा आज भी इस तरह की कई घटनाये घटती रहती है True Scary Stories है.

Similar questions