CBSE BOARD X, asked by Anonymous, 6 months ago

 वाच्य की परिभाषा लिखिए । वाच्य के भेद के तीन तीन उदाहरण लिखिए।​

Answers

Answered by sakshi202596
12

Answer:

क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है।

वाच्य के भेद:-

(1) कर्तृवाच्य (Active Voice)

(2) कर्मवाच्य (Passive Voice)

(3) भाववाच्य (Impersonal Voice)

(1) कर्तृवाच्य (Active Voice)-

उदाहरण के लिए-

रमेश केला खाता है।

दिनेश पुस्तक पढ़ता है।

2) कर्मवाच्य (Passive Voice)-

उदाहरण के लिए-

कवियों द्वारा कविताएँ लिखी गई।

रोगी को दवा दी गई।

उससे पुस्तक पढ़ी गई।

3) भाववाच्य (Impersonal Voice)-

उदाहरण के लिए-

मोहन से टहला भी नहीं जाता।

मुझसे उठा नहीं जाता।

धूप में चला नहीं जाता।

Hope its help you.

Answered by adarshraj313
18

Answer:

दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं। इनमें किसी के अनुसार क्रिया के पुरुष, वचन आदि आए हैं।

Similar questions