Hindi, asked by bulbulrani101, 1 month ago

वाच्य की परिभाषा उदाहरण के साथ लिखें​

Answers

Answered by NoExist
5

Answer:

वाच्य (Voice) की परिभाषा

क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।

Answered by shanushagun0909
0

Answer:

क्रिया के जिस रूप से यह जाना जाए कि वाक्य में क्रिया का मुख्य सम्बन्ध कर्ता, कर्म या भाव से है, वह वाच्य कहलाता है |

मीरा ने दूध पीया। मीरा ने पत्र लिखा।

Similar questions