Hindi, asked by hritik227, 1 year ago

वाचक के लिए नौकर रखना किन कारणों से आवश्यक था? आपकी दृष्टि में क्याके कारण उचित थे? उल्लेख कीजिए।​

Answers

Answered by kaashifhaider
12

वाचक के लिए नौकर की लालसा  केवल दूसरों रिश्तेदारों के यहां नौकर देखने से उत्पन्न हुई।

Explanation:

  1. यह घटना अमरकांत जी द्वारा लिखित बहादुर कहानी से है।
  2. नौकर रखने का प्रमुख कारण केवल उनके भाई रिश्तेदारों के यहां नौकरों का होना था।
  3. वह अपने भाई रिश्तेदार जोकि ऊँचे ओहदों पर थे , उनके यहां के नौकरों को देखकर अपने यहां नौकर रखना चाह रहे थे ताकि वह भी आराम उठा सकें और लोगों को लगे की उनके यहां भी नौकर हैं।
  4. मेरी दृष्टि में यह कारन बिलकुल भी उचित नहीं थे क्यूंकि दूसरों को दिखाने , और अपने आपको ज़बरदस्ती दूसरों के बराबर लाने की चेष्टा नहीं करना चाहिए।
  5. यदि आपको किसी चीज़ की ज़रूरत हो तभी हमें उसकी तरफ जाना चाहिए।

लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी।

https://brainly.in/question/6869727

Similar questions