Sociology, asked by shanosheikh97235, 2 months ago

विचलन द्वारा उत्पन्न आत्महत्या पर टिप्पणी लिखिए।
Write a short note on Suicide produced by Anom​

Answers

Answered by shubhrag84
0

Answer:

l00l

Explanation:

who is the receiver in communication process

Answered by rajnr411
1

Answer:

आज युवा वर्ग में आत्महत्या एक आम बात होती जा रही है, आइए एक उदाहरण से आपको समझाते हैं।

दरअसल कोटा का नाम तो आपने सुना ही होगा, जो राजस्थान में स्थित है ,और इस शहर को कोचिंग हब के भी नाम से जाना जाता है,

अब ये शहर मेडिकल और इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों के आत्महत्या की खबरों के कारण धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो रहा है।

और इसका कारण एक ही है सभी छात्रों का विचलित होना।

दरअसल विचलन कुछ और नहीं मन का अस्थिर होना है, जब आप कई सवालों के जवाब ढूंढते हैं और उन सवालों के जवाब आपको नहीं मिल पाते हैं, तो मन पूरी तरह व्याकुल और विचलित हो जाता है जिसके कारण मनुष्य बिना सोचे समझे बहुत बड़ी कोई कदम उठा लेता है,

और इन्ही सब कारणों के कारण वह आत्महत्या की सीढ़ी पर पहुंचता है।

Similar questions