Hindi, asked by domnic98, 10 months ago

वाचन मेला 15sentences (7standard chapter 1)​

Answers

Answered by bhatiamona
6

वाचन मेला

वाचन मेले में पुस्तकों की बहुत चहल-पहल दिखाई दे रही है|

मेले में कुछ बच्चे अपने परिवार के साथ है ओत कुछ बच्चे अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे है|  

मेले में विद्यार्थियों ने पुस्तकों की ग्रंथदिंडी निकाली है| मेले के जरिए वह लोगों को संदेश देना चाहते है|

एक छात्रा के हाथ में तख्ती है उस में पुस्तकों से पाएं ज्ञान , ज्ञानें भाषाएँ विज्ञान|

एक छात्रा ने अपनी तख्ती में लिखा है ग्रंथदिंडी लिखा हुआ है| पुस्तकें हैं हम सब की साथी|

मेले में बाल साहित्य , किशोर साहित्य विज्ञान कथा आदि जी प्रकार की पुस्तकों की दुकानें लगी हुई है|

मेले में पारंपरिक पुस्तकों के साथ ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स जैसी पुस्तकों के आधुनिक स्वरूप भी उपलब्ध है|  

सभी पुस्तकों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है|

बच्चे अपने पसंद से पुस्तकें उठाकर देख रहे है तो कुछ बच्चे आपस में उसपर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे है|  

कुछ बच्चे ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स खरीद रहे है | वाचन मेले में सभी लोग खुश और उत्साहित नजर आ रहे है|

Similar questions