वाचन सामग्री"टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने स्वर्ण पदक जीता" ।| टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथअब ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । टोक्यो में भारत नेएथलेटिक्स (स्वर्ण), वेटलिफ्टिंग (रजत), कुश्ती (एक रजत, एक कांस्य), हॉकी(कांस्य), बैडमिंटन (कांस्य) और बॉक्सिंग (कांस्य) में पदक हासिल किए ।भारतीय टीम ने 13 साल बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक का सूखा खत्मकिया । टोक्यो में नीरज चोपड़ा ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया । उन्होंने87.58 मीटर जैबलिन थ्रो (भाला साथ भारत की झोली में यह स्वर्णपदक डाला। नीरज चोपड़ा पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे थे ।नीरज ने इसी साल इंडियन ग्रॉ प्री-3 में 88.07 मीटर जैवलिन थ्रो केसाथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था । अब नीरज ने 90 मीटर जैवलिन थ्रोकरने को अपना लक्ष्य बनाया ।नीरज की इस जीत पर बिंद्रा ने स्वर्ण पदक क्लब मेंउनका स्वागत किया। साथ ही नीरज को पाकिस्तान से भी बधाइयों के संदेशमिले । स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज पर इनामों की बारिश होने लगी। पोस्टर मकिंग please fastly !
Answers
Answered by
0
Answer:
Gaurav maharaj karei king
Similar questions