वाचय परिवर्तन कैसे होता है ? उदाहरण देकर समझाइए।
Answers
Answered by
8
Answer:
रोगी को दवा दी गई। उससे पुस्तक पढ़ी गई। उक्त वाक्यों में कर्म प्रधान हैं तथा उन्हीं के लिए 'लिखी गई', 'दी गई' तथा 'पढ़ी गई' क्रियाओं का विधान हुआ है, अतः यहाँ कर्मवाच्य है। यहाँ क्रियाएँ कर्ता के अनुसार रूपान्तररित न होकर कर्म के अनुसार परिवर्तित हुई हैं।
Explanation:
Hope it helpful ✌️✌️
Answered by
1
Answer:
वाच्य, क्रिया के उस रूपान्तरण को कहते हैं जिससे यह ज्ञात होता है कि वाक्य में क्रिया कर्ता के साथ है, कर्म के साथ अथवा इन दोनों में से किसी के भी साथ न होकर केवल क्रिया के कार्य व्यापार (भाव) की प्रधानता है। राधा पत्र लिखती है। पत्र राधा द्वारा लिखा जाता है। तुमसे लिखा नहीं जाता
Similar questions